Title:- रेलवे फाटक को पार करते समय होने वाले जाम को नियंत्रित करने का उपाय ।

Sub Theme:- Transport and Innovation

School:- Bishweshwar Seminary, Chapra, Saran, Bishweshwar Seminary, Shrinandan Path, Chapra, Saran, Saran, Bihar

प्रदर्श का उद्देश्य :- हमलोग देखते हैं कि रेलवे फाटक जैसे खुलता है तो रेलवे लाइन पर बहुत अधिक जाम लग जाता है । इसी को ध्यान में रखकर हमने एक प्रदर्श बनाया है, जो जाम को कम करेगा तथा जाम के कारण होने वाली दुर्घटना को भी कम करेगा । रेलगाड़ी के जाने के बाद जैसे ही रेलवे फाटक खुलेगा तो रेलवे लाइन की सड़क को दो भागों में बाँटनेवाला एक Divider स्वत: लग जायेगा । इस प्रकार से जाम से निजात मिलेगी तथा दुर्घटना में भी कमी आएगी ।